थाना दिवस में आए 97 मामलेे, निस्तारण सिर्फ छह का

in #wortheumlast year

IMG_20230611_063810.jpg
संतकबीरनगर। जनपद के समस्त थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान 97 मामले आए और उसमें से छह का निस्तारण किया गया। डीएम संदीप कुमार और एसपी सत्यजीत गुप्त ने खलीलाबाद कोतवाली और बखिरा थाने में फरियाद सुनीं।कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम संदीप कुमार ने कहा कि थाने पर आने वाले मामलों का गंभीरता पूर्वक निस्तारण करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मामले का समाधान होने पर शिकायतकर्ता को भी जानकारी जाए। इसके साथ ही जमीन संबंधी मामलों में राजस्व कर्मियों का सहयोग लिया जाए। इस दौरान छह मामले आए और तीन का निस्तारण हुआ। यहां कोतवाल सर्वेश राय समेत अन्य मौजूद रहे।बखिरा थाने में डीएम और एसपी ने मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। इस दौरान कुल 15 मामले आए और एक का भी निस्तारण नहीं हुआ। बाकी बचे सभी मामलों को संबंधितों को सौंप दिया गया। इसी तरह से दुधारा थाने पर 27 मामले और एक का भी निस्तारण नहीं हुआ। धनघटा थाने में 12 मामले आए और एक का भी निस्तारण नहीं, महुली थाने पर
18 में से एक का भी निस्तारण नहीं, मेंहदावल थाने पर आठ मामले आए निस्तारण शून्य, बेलहरकला थाने आठ मामला आया और एक का निस्तारण हुआ, धर्मसिंहवा थाने पर तीन मामला आया और एक का निस्तारण हुआ।