31 मार्च से प्रभावित होंगी चेन्नई की ट्रेनें, कई ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे

in #wortheumlast year

IMG_20230323_161758.jpg
रेलवे प्रशासन चेन्नई सेंट्रल-बेसिन ब्रिज जंक्शन के बीच पुल की मरम्मत कराएगा। इसके चलते 31 मार्च से 25 अप्रैल तक चेन्नई जाने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे। 31 मार्च, दो, छह, सात, नौ, 13, 14, 16, 20 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली गोरखपुर कोच्चुवेली एक्सप्रेस पेरंबूर स्टेशन होकर चलेगी। दो और चार अप्रैल को कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस चेन्नई बीच स्टेशन होकर Chandचार, 11 एवं 18 अप्रैल को चलने वाली बरौनी एर्नाकुलम एक्सप्रेस पेरंबूर स्टेशन होकर चलेगी। पांच, नौ , 11, 12, 16, 18, 19, 23 एवं 25 अप्रैल को चलने वाली कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस चेन्नई सेंट्रल न आकर पेरंबूर होकर चलेगी। 14 एवं 21 अप्रैल को चलने वाली एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस भी इसी रूट से चलेगी।
ट्रेनें भी बदले रूट से चलेंगी
पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के जीवधारा-पीपरा-चकिया स्टेशनों के बीच डबलिंग के कारण 29 मार्च तक बिहार की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 27, 28 एवं 29 मार्च को चलने वाली मुजफ्फरपुर आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली होकर चलेगी।

26, 27, 28 एवं 29 मार्च, को चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस इसी मार्ग से चलेगी। 27 मार्च को चलने वाली मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस भी मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी। 27, 28 एवं 29 मार्च को चलने वाली दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलेगी। 26, 27, एवं 28 मार्च को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस संचालित होगी