यूपी में मिले कोरोना के 192 नए मरीज, संक्रमण के चलते लखनऊ में गई एक की जान

in #wortheumlast year

IMG_20230407_024855.jpg
अभी कुल मरीजों की संख्या 842 हो गई है। नए मिले मरीजों में सर्वाधिक 56 मरीज गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। इसी तरह लखनऊ में 35, गाजियाबाद में 30, वाराणसी में 11, आगरा में 6 मरीज प्रदेश में कोविड के 192 नए मरीज मिले हैं,जबकि 68 ठीक हुए हैं। अभी कुल मरीजों की संख्या 842 हो गई है। नए मिले मरीजों में सर्वाधिक 56 मरीज गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। इसी तरह लखनऊ में 35, गाजियाबाद में 30, वाराणसी में 11, आगरा में 6 मरीज हैं।लखनऊ में कोविड जानलेवा हो चुका है। कोविड से ग्रस्त बुजुर्ग महिला की मौत होने संग इस साल रिकार्ड तोड़ 35 मरीज मिले हैं। जबकि कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर तेजी से घटी है। कोविड मरीजों का आंकड़ा सैकड़ा पार कर गया। वहीं तीन नए मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने अधिक से अधिक जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं।सीएमओ डॉ. मनोज ने बताया वृदांवन कॉलोनी की रहने वाली बुजुर्ग महिला 60 को सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों ने पहले निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार की बजाए लगातार बिगड़ रही थी। परिजनों ने बीती दो अप्रैल को अपोलो में भर्ती किया। वहां टूनेट जांच में कोविड पॉजिटिव निकली। कोविड कमांड सेंटर से मरीज को बड़े सरकारी संस्थान में भर्ती की सलाह दी गई मगर वह राजी नहीं हुए। कोविड कमांड सेंटर से कई दफा उन्हें कॉल करके संपर्क साधने की कोशिश हुई मगर परिजनों ने फोन उठाना बंद कर दिया।

परिजनों ने बीती चार अप्रैल को मरीज केजीएमयू कोविड सेंटर में भर्ती कराया। बुधवार देर रात इलाज दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं पॉश कॉलोनी में कोविड के सबसे अधिक केस सामने आए हैं। इसमें अलीगंज 6, इन्दिरानगर 6, आलमबाग 4, सरोजनीनगर 5, सिल्वर जुबली 5, चिनहट 2, रेडक्रास 2, टूडियागंज 2, ऐशबाग 1, एनके रोड 1, मलिहाबाद 1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। एक मरीज कोविड संक्रमण से बाहर आया। लखनऊ में कोविड एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 120 पहुंच गई। सीएमओ प्रवक्ता योगेश ने बताया लोग लापरवाही कतई न बरते और मास्क जरूर लगाए। लक्षण आने पर तुरंत जांच कराए।