श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण बाल लीला सुन मंत्र मुग्ध हुए श्रद्धालु

in #wortheum2 years ago

भरतपुर- मंदिर श्री मदन मोहन जी टांड़ा जिला भरतपुर में चल रही भागवत कथा में आज पंचम दिवस में कथा व्यास नंदकिशोर जी महाराज ने कृष्ण बाललीला व जन्म की कथा का मनमोहक वर्णन किया जिसे सुन श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए ।
ठाकुर श्रीकृष्ण के जन्म के बाद आज श्रीकृष्ण की लीला का वर्णन किया गया जिसमे कृष्ण व बाल स्वरूपों ने दही हांड़ी लीला की।
कथा व्यास ने कहा कि भगवान की अद्भुत लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणा दायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं कीं। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति को हमेशा धर्म के मार्ग पर चलकर समाज सेवा में लोगों को आगे आना चाहिए।
भागवत कथा में दिगंबर पंडा, योगेश अग्रवाल, संजीव सिंघल, यादवेन्द्र सिंह, ब्रजेश फौजदार, हरी ठाकुर, आकाश बंसल, दीपक पंडा, अनिल कोठारी, आदि भक्तों ने सहयोग किया |

IMG-20220711-WA0008.jpg

Sort:  

🙏🙏🙏

🙏🏻

👍🏻

🙏🏻