घाणेराव में वन्यप्राणी सप्ताह के तहत संगोष्ठी का हुआ आयोजन

in #wortheum2 years ago

क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय देसूरी के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय वन्यप्राणी सप्ताह के अंतिम दिन क्षेत्रिय वन अधिकारी जयदीपसिंह राठौड़ के निर्देश पर शनिवार को चारभुजा मंदिर घाणेराव के प्रांगण में पशुपालकों एवं विद्यार्थियों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वन चौकी घाणेराव वन्यप्राणी सप्ताह के बारे जानकारी देते

प्रभारी मेहबूब मोहम्मद छीपा ने घाणेराव, वन्यप्राणी सप्ताह के तहत आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित पशुपालक ।

हुए बताया कि 2 अक्टूबर को विभाग भाकियू तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार की ओर वन्यप्राणी सप्ताह मनाया जा रहा ने कहा कि चारागाह भूमि सहित अन्य है। जिसका मुख्य उद्देश्य वन्यप्राणी का स्थानों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण संरक्षण करना है, वन्यजीवों को बचाना कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले। मनुष्य का मुख्य कर्तव्य है। पशुपालक जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके। इसका विशेष ध्यान दे कि अगर वन्यजीव इसके लिए वन विभाग के साथ मिलकर अपने घरो तक पहुंचते है तो उसकी वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा सकता जानकारी विभाग को तुरंत प्रभाव से दे है। इस दौरान उपस्थित पशुपालकों एवं जिससे वन्यजीव को सुरक्षित पकड़कर विद्यार्थियों ने वन्यजीवों को बचाने का अन्य जंगल में छोड़ा जा सके। वही संकल्प लिया। इस दौरान मेहबूब मोहम्मद

भाकियू सवाराम

देवासी, रंगाराम

उपस्थित थे।

छिपा प्रभारी वन चौकी, जैस मैथ्यू संस्था प्रधान विद्यालय चारभुजा ढाणी, पर्वतसिंह गाई, दीलाराम चौधरी नगर अध्यक्ष देवासी, मानाराम देवासी, करनाराम देवासी, गमनाराम देवासी, भगाराम देवासी, हरूलाल देवासी, नेतीराम देवासी, तोलाराम देवासी, भोलाराम देवासी सहित विद्यार्थी ओर पशुपालकIMG-20221009-WA0010.jpg