IAS Question : 5 स्टार होटल्स में क्यों नहीं होते सीलिंग फैन! जानिए इसका जवाब

in #wortheum2 years ago

क्या आप जानते हैं की 5 स्टार होटल में सीलिंग फैन क्यों नहीं होते हैं। अगर नहीं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं की 5 स्टार होटल में क्यों नहीं होते सीलिंग फैन. फैन की वजह से होटल में कई तरह के खतरों का डर रहता है. आइए नीचे खबर में जानते हैं.HR Breaking News (ब्यूरो) : 5 Star Hotels : होटल में जाना और वहां की रूम सर्विस का मज़ा लेना शायद आपको भी अच्छा लगता होगा। ऐसे में 5 सितारा होटलों की बात करें तो उनका अनुभव काफी यूनिक होता है और उनकी हॉस्पिटैलिटी का तो जवाब ही नहीं होता। ये सवाल IAS के प्रश्न में भी पुछा गया था। जैसे इन होटलों में सारी चीजें उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी घर में पंखा चलाकर सोने का मज़ा यहां नहीं मिल पाता है। अरे, यकीनन इस बात को तो नोटिस ही नहीं किया। कई होटलों में वाकई पंखे नहीं होते हैं। हमने होटलों से जुड़े कई फैक्ट्स की जानकारी आपको दी है और आज हम आपको एक और जरूरी फैक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, होटलों में पंखे नहीं होते हैं उसके कारण कई गेस्ट को परेशानी भी होती है। आपको शायद ये फैक्ट सुनकर थोड़ा अजीब लगे पर ये पूरी तरह से सच है। यकीनन पंखे की मेंटेनेंस ज्यादा होती है और इनमें मोटर के जलने, ब्लेड्स के खराब होने, ब्लेड के टूट जाने और रिपेयर आदि की टेंशन होती है। इसके साथ ही, होटलों में अगर सेंट्रल कूलिंग सिस्टम की जगह हर रूम में अलग से कूलिंग सिस्टम होगा तो पंखे आदि लगातार चलते रहेंगे जिससे मोटर के जलने जैसी स्थिति आए दिन सामने आएगी। पंखे की इंस्टॉलेशन कॉस्ट एसी से होती है ज्यादा

पंखे की इंस्टॉलेशन कॉस्ट आपके घर में एसी की तुलना में कम हो सकती है, लेकिन आप उसकी जगह 500 कमरों में दो पंखों की इंस्टॉलेशन की बात सोचें और सिर्फ एक सेंट्रल एसी यूनिट की मेंटेनेंस के बारे में सोचें। सेंट्रल एसी को मेंटेन करना आसान होता है ना कि पंखों को। 4fa6058e715f6b38e0c7935af2dea62b.webp