सड़क निर्माण को नापतौल, 20 मीटर चौड़ाई पर लगाए निशान

in #wortheum2 years ago

मिरहची। अचलपुर से मोहनपुरा तक सड़क निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग तैयारी में जुट गया है। निर्माण कार्य कराए जाने से पहले सड़क के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार को नापजोख कर चिह्नांकन की कार्रवाई की गई। 20 मीटर की चौड़ाई पर निशान लगाए गए। जिन लोगों के निर्माण स्थलों पर निशान लग गए हैं उनकी बेचैनी बढ़ गई है।ब्लॉक क्षेत्र मारहरा के अंतर्गत सड़क बनवाने से पूर्व इस मार्ग को 20 मीटर चौड़ाई में अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। मिरहची चौराहे से मोहनपुरा तक 12 किलोमीटर के क्षेत्र में नापजोख का कार्य जिलाधिकारी एवं विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कराया जा रहा है।इसकी रिपोर्ट शीघ्र ही प्रशासन को सौंपी जाएगी। सड़क के बीचोंबीच से 10-10 मीटर दोनों और अतिक्रमण कर रखे गए लकड़ी के खोखा, पक्के मकान, धार्मिक स्थल, दीवाल आदि को चिह्नित कर संबंधित लोगों को नोटिस दिए जाएंगे। जिसके बाद जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया जाएगा। कस्बाई एवं आबादी क्षेत्र में भी पूर्ण रूप से चिह्नित कर मार्ग को खाली कराया जाएगा।marahaca-ma-acalpara-mahanapara-maraga-para-napatal-karata-padablyada-karamacara_1662916522.jpeg