बने आत्मनिर्भर करें खुद का अगरबत्ती व्यवसाय ,सरकार भी कर रही सहायता जानिये कैसे।

in #wortheum2 years ago

सक्षम युवा सबल भारत
प्रतापसिंह
सरकार ने अगरबत्ती उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा प्रस्तावित एक रोजगार सृजन कार्यक्रम को मंजूरी दी है. 'खादी अगरबत्ती आत्म-निर्भर मिशन' (Khadi Agarbatti Aatmanirbhar Mission) नाम के इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में बेरोजगारों और प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार पैदा करना और घरेलू अगरबत्ती उत्पादन में पर्याप्त तेजी लाना है. अगर आप भी अगरबत्ती उत्पादन में हाथ आजमाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. आइए जानते हैं कैसे शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस और कितनी हो सकती है कमाई.

अगरबत्ती बनाने की मशीन

अगरबत्ती बनाने में कई तरह की मशीनें काम में लाई जाती हैं. इनमें मिक्सचर मशीन, ड्रायर मशीन और मेन प्रोडक्शन मशीन शामिल है. मिक्सचर मशीन कच्चे माल का पेस्ट बनाने के काम आता है और मेन प्रोडक्शन मशीन पेस्ट को बांस पर लपेटने का काम करता है. अगरबत्ती बनाने के मशीन सेमी और पूरी ऑटोमेटिक भी होती है. मशीन का चुनाव करने के बाद इंस्टॉलेशन के बजट के हिसाब से मशीनों के सप्लायर से डील करें और इंस्टॉलेशन करवाएं. मशीनों पर काम करने की ट्रेनिंग लेना भी आवश्यक है.

मशीन की कीमत

भारत में अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 35 हजार से 1.75 लाख रुपये तक है. कम दाम वाली मशीन में प्रोडक्शन कम होती है और आपको इससे ज्यादा मुनाफा नहीं होगा. मेरा ये सुझाव है कि आप अगरबत्ती बनाने वाली आटोमेटिक मशीन से काम स्टार्ट करें क्यूंकि ये बहुत तेजी से अगरबत्ती बनता है. ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 90 हजार से 1.75 लाख रुपये तक है. एक ऑटोमेटिक मशीन एक दिन में 100 किलोग्राम अगरबत्ती बन जाती है.

अगरबत्ती कच्चे माल की सप्लाई

मशीन इंस्टॉलेशन के बाद कच्चे माल की सप्लाई के लिए मार्केट के अच्छे सप्लायरों से संपर्क करें. अच्छे सप्लायरों की लिस्ट निकालने के लिए आप किसी अगरबत्ती उद्योग में पहले से बिजनेस करने वाले लोगों से मदद ले सकते हैं. कच्चा माल हमेशा जरूरत से थोड़ा ज्यादा मंगाए क्योंकि इसका कुछ हिस्सा वेस्टेज में भी जाता है. अगरबत्ती बनाने के लिए सामग्री में गम पाउडर, चारकोल पाउडर, बांस, नर्गिस पाउडर, खुशबूदार तेल, पानी, सेंट, फूलों की पंखुड़ियां, चंदन की लड़की, जेलेटिन पेपर, शॉ डस्ट, पैकिंग मटीरियल आदि शामिल हैं.

13 हजार में शुरू कर सकते हैं बिजनेस

इस बिजनेस को आप 13,000 रुपये की लागत के साथ घरेलू तौर पर भी हाथों से निर्माण कर शुरू कर सकते है, लेकिन अगर आप अगरबत्ती के बिजनेस को मशीन बैठाकर शुरू करने की सोच रहे है तो इसको शुरू करने में लगभग 5 लाख रुपये तक की लागत लग सकती है. अपने प्रोडक्ट को बाजार में अच्छा भाव मिले, इसलिए प्रोडक्ट में यूनिकनेस लाने की कोशिश करें. अगर आप इस बिजनेस में कुछ नया करते हैं तो इसे एक ब्रांड बनने में देर नहीं लगेगा.

पैकेजिंग और मार्केटिंग

आपका प्रोडक्ट आकर्षक डिजाइन पैकिंग पर बिकता है. पैकिंग के लिए किसी पैकेजिंग एक्सपर्ट से सलाह लें और अपनी पैकेजिंग को आकर्षक बनाएं. पैकेजिंग के द्वारा लोगों के धार्मिक मनोस्थिति को छूने की कोशिश करें. अगरबत्तियों की मार्केटिंग करने के लिए अखबारों, टीवी में एड दे सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका बजट इजाजत देता हो तो कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट बनाएं.

*🇮🇳 वन्दे मातरम 🇮🇳
सक्षम युवा सबल भारत

जागरूकता के लिए शेयर अवश्य करें

जनोपयोगी और आपसे सरोकार रखने वाले कानून, न्यायिक निर्णय, तकनीकी, सरकारी योजनाओ, व्यवसाय या कृषि संबंधित उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने व्हाट्सएप ग्रूप में नीचे दिए नंबर को जोड़े ।नीचे दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक करके भी आप सीधे मुझसे जुड़ सकते है चाहे तो आप सीधे हमे व्हाट्सएप कर नया लिंक प्राप्त कर सकते है। जो जुड़ना चाहते है उन्हे भी ये लिंक भेज दे

हम 800से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुपों से जुड़े है। हमारे स्वयं के 200 whatsapp ग्रूप संचालित है इनमे से कुछ आपके लिए कृपया एक ही ग्रूप से जुड़े सब ग्रुपों मे एक जैसी विषय सामग्री प्रेषित की जाती है

PS.CON200
https://chat.whatsapp.com/GeFkLIce3lOGKizCvdfBDc

PS.CON144
https://chat.whatsapp.com/FbQnXGgbhuS4J9jc4EdnQM

PS.CON100
https://chat.whatsapp.com/EQarvAg7iGGB0GhI63wklk

PS.CON 66
https://chat.whatsapp.com/HgTTsPoLv8BCD6rR7up9mi

आंचल मदर मिल्क बैंक, पशु चिकित्सालय, निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र सहित अनेक कार्य संस्था द्वारा किए जा रहे है ।मानव सेवा तथा गौसेवा के लिए योगदान दे। कृपया सहयोग राशि निम्न बैंक खाते में ही जमा करावे

गौसेवा के लिए समर्पित
विवेक सेवा संस्थान
बैंक खाता न
00339 46000 00435
Ifsc
YESB0000033
Gangapur road
यस बैंक भीलवाड़ा
दानराशि आयकर अधिनियम की धारा 80G के अधीन छूट प्राप्त है।
कृपया अपना पैन न अवश्य प्रदान करे

एडवोकेट प्रताप सिंह सुवाणा
PS.CON
e mail ps.con@hotmail.com
मो. 94130 95053
जय हिन्द 🇮🇳