छ:दिवसीय बैंक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

in #wortheum2 years ago

IMG-20220504-WA0093.jpgगोंडा।इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गोण्डा द्वारा दिनाँक: 04.05.2022 को छ:दिवसीय बैंक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सुभागपुर, गोण्डा में सम्पन्न हुआ| उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि एन॰ बी॰ सविता उपायुक्त स्वतः रोजगार, तरुण कुमार शुक्ल संस्थान निदेशक, व संस्थान के सभी सदस्य उपस्थिति थे| कार्यक्रम का संचालन भीम सिंह कार्यालय संकाय ने शुरू किया, श्री सविता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, प्रशिक्षुओ ने स्वागत गीत गाकर सविता जी का स्वागत किया, श्री शुक्ल ने सविता जी का उनका बहुमूल्य समय देने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया| प्रशिक्षुओ को अपना परिचय देते हुए संस्थान के बारे मे बताया, आगे श्री शुक्ल ने बैंक मित्र प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए विभिन्न बिंदुओ पर प्रकाश डाला यह कार्यक्रम महिला मिशन के रूप मे चलाया जा रहा है, बीसी मॉडल बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए आधारशिला बनाता है संयुक्त राष्ट्र परिवारों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली के दायरे में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महिला संवाददाताओं को व्यवसाय संवाददाता के रूप में अब बैंकों और नियामकों के बीच व्यापक स्वीकार्यता प्राप्त हुई है। वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार आवंटित उप सेवा क्षेत्र में और अन्य क्षेत्रों में महिला संवाददाताओं को व्यवसाय संवाददाता के रूप में तैनात करने की सलाह दी है| इनकी मदद से कैश लेस लेन देन आसान होगा, लोग रोजगार से लग सकेगे, ग्रामीण लोगो का बैंक कार्य आसान होगा, जो लोग बैंक सेवा से वंचित है उन्हे बैंक से जोड़ने का कार्य आप लोगो का है जिससे बैंक सुविधा हर घर तक पहुच सके व सभी लोग बैंक सुविधा का फायदा उठा सके, आगे श्री शुक्ल ने प्रशिक्षुओ को जानकारी दी कि आगे आप लोगो को किन किन क्षेत्रो से जोड़ा जा सकता है, बैंक मित्र बनाने मे इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महत्व पूर्ण भूमिका निभाता है अब तक संस्थान द्वारा 910 बैंक सखी तैयार की जा चुकी है जो अपने क्षेत्रो मे सफलता पूर्वक कार्य कर रही है आगे श्री शुक्ल ने स्वावलंबन का महत्व बताते हुए प्रशिक्षुओ को अपना नाम व पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया, समाज मे कैसे आगे बढ़ना है इस पर विस्तृत व्याख्या की, प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओ को सभी तरह की सुरक्षा व सुविधा देने का आश्वाशन देते हुए श्री शुक्ल ने अपनी बातो को विराम दिया| श्री सविता जी ने निदेशक महोदय को उनके कार्यो के लिए धन्यवाद दिया, प्रशिक्षुओ को बधाई देते हुए उनसे उनका परिचय लिया, उदाहरण के माध्यम से समझाया की हमे दृण संकल्पित होकर दिमाग और मेहनत से तब तक निरंतर काम करना है जबतक हम अपने लक्ष्य में सफल नहीं हो जाते| हमे अवसर की पहचान करना व उसका लाभ उठाना सीखना है आगे श्री सविता जी ने बताया कि मेहनत से कोई अमीर नहीं बनता है अगर कोई अमीर बनता है तो वो अपने दिमाग और होशियारी से बनता है| इसी लिए आप लोगो को दिमाग लगा कर आगे बढ़ना और सम्पन्न होना है| समाज मे अपनी पहचान बनानी है आप लोगो को आत्मनिर्भर बनना है यही सरकार भी चाहती है आपके सफल होने से परिवार, परिवार के सफल होने से गाँव, गाँव से जिला,व जिले से प्रदेश सम्पन्न होगा, आगे श्री सविता जी ने प्रशिक्षुओ को सलाह दी कि मन लगा कर प्रशिक्षण ले व प्रशिक्षण के दौरान ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करे, प्रशिक्षण समाप्ति के बाद अपने अपने क्षेत्रो मे मन लगा कर कार्य करने के सलाह देते हुए अपनी वाणी को विराम दिए।