केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व सदर विधायक ने मातृ चिकित्सालय का किया शुभारंभ

in #wortheum2 years ago

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व सदर विधायक ने मातृ चिकित्सालय का किया शुभारंभ
20220426_200123.jpg
कमलजीत सिंह

लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के ओयल कस्बे में स्थित 200 शैय्या चिकित्सालय का शुभारंभ मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अजय मिश्र टैनी व सदर विधायक योगेश वर्मा ने किया। पूजन अर्चन के साथ पहले दिन से ही अस्पताल में ओपीडी की शुरुआत हो गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर, मातृ चिकित्सालय डॉ. एसी श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता सहित जिला अस्पताल से डॉ एसके मिश्रा व डॉ. आरके कोहली मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के ओयल कस्बे में स्थित 200 शैय्या चिकित्सालय के शुभारंभ के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टैनी व लखीमपुर सदर के विधायक योगेश वर्मा पहुंचे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने अस्पताल का शुभारंभ करते हुए कहा कि जिला पुरुष चिकित्सालय का उच्चीकरण करके उसे मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। इसके लिए भवन को तोड़कर नवीन भवन का निर्माण शुरू होना है। जिसके दृष्टिगत ओयल स्थित मातृ चिकित्सालय में अस्पताल को शिफ्ट किया गया है। 2015 में मातृ चिकित्सालय भवन निर्माण का कार्य शुरू हुआ था और जनवरी 2022 में इसे स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया। 8645.22 लाख रुपए की लागत से इस भवन का निर्माण कार्य कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहद गंभीर हैं। यही कारण है उत्तर प्रदेश में भी स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार आधुनिक और बेहतर किया जा रहा है। जिससे जनमानस को महानगरों जैसा इलाज उनके अपने जिले व शहर में मिल सके। लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। देवकली में मेडिकल कॉलेज का तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं शहर में बने जिला चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज में उच्चीकारण कर और अधिक बेहतर सुविधाओं के साथ शुरू किया गया है। यह चिकित्सालय आधुनिक सेवाओं के साथ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करेगा।

खीरी सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि पहले दिन ईएनटी डॉ. हर्षिता अवस्थी, मानसिक रोग चिकित्सक डॉ. अखिलेश शुक्ला व त्वचा एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपेंद्र गौतम द्वारा ओपीडी की शुरुआत कर दी गई है। बहुत जल्द सभी ओपीडी सेवाओं सहित ऑपरेशन थिएटर, अल्ट्रासाउंड, डायलिसिस यूनिट और पीकू वार्ड को भी यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, जितेंद्र त्रिपाठी, सांसद प्रवक्ता अम्बरीश सिंह, सुनील सिंह, राकेश सिंह, रामनरेश सिंह, उमा राज, प्रमोद सिंह, शर्मा प्रजापति सहित तमाम गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।