यूपी में गिर सकती है बिजली, आंधी और भारी बारिश का भी अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम

in #wortheum2 years ago

अगर आप यूपी में रहते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए। आज यानी मंगलवार को यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हो सकती है और बिजली भी गिर सकती है। ऐसा मौसम 5 अगस्त तक रहने वाला है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के 13 जिलों में येलो अलर्ट है यानी यहां मीडियम बारिश होगी। वहीं 11 जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। untitled-5-2-1659410403.jpg

Sort:  

ज़ब लाइक फॉलो से एक दूसरे कों बेनिफिट है तों फॉलो आप हमे करे हम आप कों करते है ख़बर कों लाइक भी करें l