12 हजार तक के फोन बैन हुए तो इन आठ चाइनीज कंपनियों को भारत छोड़ना होगा

in #wortheum2 years ago

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार 12,000 रुपये तक की कीमत के चाइनीज स्मार्टफोन पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है। मोबाइल मार्केट के लिहाज से भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। 2020 में चाइनीज एप्स पर बैन के बाद चाइनीज कंपनियों के खिलाफ सरकार की यह दूसरी डिजिटल स्ट्राइक होगी। कहा जा रहा है कि लावा और माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार चाइनीज मोबाइल कंपनियों पर प्रतिबंध लगा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 12,000 रुपये तक का स्मार्टफोन मार्केट बहुत बड़ा है। इसके यूजर्स की संख्या करोड़ो में है। अधिकतर चाइनीज कंपनियों के स्मार्टफोन इसी रेंज के हैं। यदि वास्तव में सरकार की ओर से 12,000 रुपये तक के चाइनीज फोन पर बैन लगाया जाता है तो कई चाइनीज कंपनियों को भारत छोड़ना होगा, हालांकि आपको भी पता है कि भले ही ये मोबाइल कंपनियां चाइनीज हैं लेकिन वीवो, टेक्नो, शाओमी, रियलमी, ओप्पो और इनफिनिक्स तक के फोन भारत में ही तैयार हो रहे हैं। इन सभी कंपनियों के फोन पर मेड इन इंडिया टैग ही है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि यदि वास्तव में सरकार इस तरह का कोई कदम उठाती है तो किन-किन चाइनीज ब्रांड्स को भारत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा।chinese-phone-ban-in-india_1659975391.jpeg