गंगा-यमुना खतरे के निशान के पास, 30 मोहल्ले पानी से घिरे, 50 हजार ने प्रयागराज में घर छोड़ा

in #wortheum2 years ago

गंगा और यमुना में उफान ने अब प्रयागराज में विकराल रूप धारण कर लिया है
जिला प्रशासन की ओर से तटीय क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बाढ़ राहत शिविर भी संचालित हो गए हैं। गुरुवार सुबह ही डीएम संजय कुमार खत्री बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित छोटा बघाड़ा मोहल्ले में पहुंचे। वहां बाढ़ का पानी सैकड़ों घरों में पहुंच गया है।

प्रयागराज, जेएनएन। गंगा और यमुना में उफान ने अब प्रयागराज में विकराल रूप धारण कर लिया है। गुरुवार दोपहर 12 बजे गंगा का जल स्तर 83.87 मीटर तथा यमुना का जल स्तर 83.80 मीटर पर पहुंच गया। खतरे का निशान 84.73 मीटर पर है।

मतलब, गंगा मात्र 90 सेमी ही खतरे के निशान के नीचे हैं। आलम यह है कि शहर में कछारी मोहल्लों में नाव चल रही है और तमाम घरों के निचले हिस्से में पानी भरने लगा है। उधर, ग्रामीण इलाकों में नदियों से सटे गांव की सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन ठप हो गया है। नाव से आवाजाही हो रही है।

दो लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है। तकरीबन 30 मोहल्ले और सौ गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैैं। तटीय इलाकों में स्थित मोहल्लों में रहने वाले 50 हजार से ज्यादा छात्र कमरे छोड़कर अपने गांव लौट गए।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻