इस दिवालिया कंपनी को खरीद रहे मुकेश अंबानी! 8 रुपये के शेयर के बढ़ेंगे दाम

in #wortheum3 years ago

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नाम एक और कंपनी जुड़ सकती है। खबर है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज लिमिटेड (आरआईएल-एसीआरई) कंसोर्टियम दिवालिया कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अधिग्रहण कर रही है और यह आखिरी स्टेज पर पहुंच चुकी है। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरआईएल-एसीआरई कंसोर्टियम द्वारा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sintex Industries Ltd) का अधिग्रहण करने की बोली को लेंडर्स से 90% से अधिक सपोर्ट मिला है।

इन कंपनियों ने लगाए थे दांव
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया है कि कपड़ा कंपनी के लिए बोलियों पर मतदान शनिवार शाम को बंद हो गया और परिणाम देर रात घोषित किए गए। अन्य तीन बिडर्स में वेलस्पन समूह की फर्म ईजीगो टेक्सटाइल्स (Easygo Textiles), जीएचसीएल (GHCL) और हिम्मतसिंगका वेंचर्स (Himatsingka Ventures) थे। बता दें कि RIL-ACRE ने एक योजना के हिस्से के रूप में ₹3,651 करोड़ की सबसे अधिक बोली लगाई थी जिसमें लेंडर्स, व्यापार लेनदारों और कर्मचारियों को भुगतान शामिल है। आरआईएल-एसीआरई की पेशकश में सत्यापित उधारदाताओं के लिए 15% इक्विटी भी शामिल है, जिसने प्रस्ताव को आकर्षक बना दियासिंटेक्स इंडस्ट्रीज ने 2 फरवरी को शेयर बाजार को बताया था कि सभी संभावित समाधान आवेदकों (PRA) से मिली संशोधित समाधान योजनाओं का मूल्यांकन अंतरिम समाधान पेशेवर द्वारा किया जाएगा और फिर उसे कर्जदाताओं की समिति के समक्ष रखा जाएगा। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) को भी जनवरी में सिंटेक्स टेक्नोलॉजीज की कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्लान (CIRP) की प्रगति के बारे में सूचित किया गया था। बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की अहमदाबाद बेंच के आदेश के खिलाफ सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के पूर्व प्रमोटर अमित दिनेशचंद्र पटेल द्वारा दायर मामले की सुनवाई कर रहा था।

क्या करती है कंपनी
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रीमियम ग्लोबल ब्रांड के लिए फैब्रिक प्रोवाइड करती है। ग्लोबल ब्रांड्स में अरमानी, ह्यूगो बॉस, डीजल, बरबेरी जैसे क्लाइंट शामिल हैं। सिंटेक्स एनर्जी को इन्वेस्को असेट मैनेजमेंट की तरफ दिवाला प्रक्रिया में घसीटा गया था। कंपनी को NCD (नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर) पर 15.4 करोड़ का प्रिंसिपल अमाउंट और इंट्रेस्ट रीपेमेंट करना था, जिसमें चूक के बाद इस प्रक्रिया को शुरू किया गया।सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 8.25 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में इस शेयर पर बिकवाली हावी रहा। पांच सत्रों में इसमें 5.17% की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, पिछले छह महीने में इस शेयर में 120 फीसदी की तेजी देखी गई।mukesh_ambani_chairman_and_md_ril_file_photo_reuters__1624523075.jpeg