लाखों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, आज से 5 दिन तक नहीं खुलेंगे बैंक, RBI ने दी जानकारी

in #wortheum2 years ago

अगर आपका भी बैंक जानें का प्लान है या फिर इस हफ्ते आपको बैंक से जरूरी कोई भी काम निपटाना है तो जान लें कि आज से लगातार 5 दिन बैंकों में काम नहीं होगा. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की ओर से जारी की गई बैंक हॉलिडे की लिस्ट से इस बारे में जानकारी मिली है. आरबीआई (RBI) साल के शुरुआत में ही बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे ग्राहकों और कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.सितंबर में है 13 दिन की कुल छुट्टी
आपको बता दें सितंबर महीने में कुल 13 दिन की बैंक की छुट्टियां हैं. इसमें से 1,4 और 6 सितंबर की छुट्टी निकल चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि आने वाले 5 दिन क्यों और किन शहरों में बैंक बंद रहेंगे.किन शहरों में बंद रहेंगे बैंक?
7 और 8 सितंबर को ओणम के कारण तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे. 9 सितंबर को इंद्रजाता की वजह से सिक्किम के गंगटोक में बैंकों का अवकाश रहेगा. आरबीआई कैलेंडर के अनुसार 10 सितंबर को श्री नरवना गुरु जयंती के चलते केरल के तिरुवनंतपुरम और कोच्ची में बैंक बंद रहेंगे.1307571-bank-holidays-resize.jpg