खेत खुदाई के दौरान निकला कुछ ऐसा, देखने को लग गई ग्रामीणों की भीड़

in #wortheum2 years ago

यूपी के उन्नाव जिले में एक किसान के खेत में पीली धातु की देवी-देवताओं की मूर्तियां निकलीं। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने पुरातत्व विभाग से मूर्तियों की जांच होने तक उन्हें घर ही पर स्थापित करा दिया।उन्नाव जिले में आसीवन थाना क्षेत्र के महमूदपुर में एक किसान के खेत में पीली धातु की देवी-देवताओं की मूर्तियां निकलीं। जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। थाना क्षेत्र के अशोक कुमार के बेटे रवि ने सपने में मूर्तियां मिलने का दावा किया। बताया कि बालाजी मंदिर गये थे।लौटने के बाद घर में सोते समय मां सरस्वती ने सपने में बताया कि खेत के कोने में जमीन के अंदर मूर्तियां मौजूद हैं। इस पर खेत में खुदाई शुरू कराई। पिता अशोक ने बताया कि दो दिन फावड़े से खोदाई की तो मंगलवार सुबह करीब पांच बजे मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, कुबेर, रुद्राक्ष, चाभी, सिक्का, कछुवा पीली धातु और एक कौड़ी, पत्थर निकले। चार भाई अजय, विजय, कपिल में रवि तीसरे नम्बर का है। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने पुरातत्व विभाग से मूर्तियों की जांच होने तक उन्हें घर ही पर स्थापित करा दिया।kanapara_1661850213.jpeg

Sort:  

Like karne k liye thanks aage bhi sahyog banaye rakkhe sir