Balrampur (up)

in #wortheum2 years ago

भिक्षावृत्ति से दो बच्चों को पुलिस ने दिलाई निजात

सराहनीय कार्य- थाना एएचटीयू*

बलरामपुर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित 7 जनपदों में बाल विवाह,भिक्षावृत्ति,बाल श्रम व मानव तस्करी की रोकथाम हेतु 25 अप्रैल 2022 से 20 जुलाई 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में 1 जून 2022 से 20 जून 2022 तक कार्ययोजना तैयार कर,जिसमे जनपद बलरामपुर के 05 थानों के अंतर्गत आने वाले इस तरह के ग्राम जो नेपाल बॉर्डर से सटे हुए है उन ग्रामो में तिथि वार संवाद एवम् रेस्क्यू कार्यक्रम के दौरान .11.जून.2022 को उप निरीक्षक ममता सिंह यादव प्रभारी थाना-एएचटीयू जनपद-बलरामपुर मय टीम के द्वारा थाना- कोतवाली नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बाल भिक्षावृत्ति कर रहे 02 बच्चों को रेस्क्यू किया गया जो बाल भिक्षावृत्ति में संलिप्त पाए गए जिनकी उम्र क्रमश: एक बच्चे की आयु लगभग 04 वर्ष है एवं दूसरे बच्चे की आयु लगभग 05 वर्ष है बच्चों को रेस्क्यू कर एएचटीयू कार्यालय लाया गया तत्पश्चात प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक ज्योतिश्री द्वारा रेस्क्यू किए गए बच्चों से पूछताछ की गई तत्पश्चात बच्चों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड लाइन को संरक्षण में दिया गया।IMG-20220612-WA0008.jpg

Sort:  

Ok