Balrampur (up)

in #wortheum2 years ago

सार्वजनिक नाले पर स्थानीय लोगों का अतिक्रमण

बलरामपुर
पहलवारा स्थित तमाशा होटल के बगल सार्वजनिक नाले की सफाई न होने से लोगों के घरों में गंदा पानी घुसने लगा है। लगभग चार दर्जन लोग ऐसे हैं जिनके घरों में नाले का गंदा पानी घुस रहा है। मोहल्ला वासियों ने नगर पालिका को कई बार प्रकार से अवगत कराया लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हो सकी है।
मोहल्ला वासी रवि प्रताप साहू, गोमती प्रसाद श्रीवास्तव, त्रिलोकी प्रसाद, शिवकुमार, राज बहादुर यादव, महेंद्र कुमार, अमित साहू आज नहीं बताया कि तमाम लोगों ने सार्वजनिक नाले को पटवाकर उस पर पक्का निर्माण कर लिया है। यह नाला ब्रिटिश पीरियड में बनवाया गया था। निर्माण के चलते जल निकास व्यवस्था अवरुद्ध हो गई है। लंबे समय से नाले की सफाई भी नहीं कराई गई। अब नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। मोहल्ला वासियों को आशंका है कि दूषित जल से संक्रामक बीमारियां भी प्रभावित कर सकती हैं। मोहल्ला वासियों का कहना है कि इसके पहले तीन बार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन अभी तक मामले की सुनवाई नहीं हो सकी है। लोगों का यह भी कहना है कि नाला सफाई अथवा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वे पीएम योगी से मिलकर अपनी समस्या बताएंगे। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है शीघ्र ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा।