Balrampur (up)

in #wortheum2 years ago

तराई क्षेत्र की सड़कें हुई जर्जर

बलरामपुर महराजगंज तराई- तराई क्षेत्र की अधिकतर सड़कें टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। ग्रामीण मार्गों की दशा तो बेहद ही ख़राब है। सरकार का गड्ढामुक्त अभियान राहगीरों को मुंह चिढ़ा रहा है । लेकिन जिम्मेदार मौन है। जिम्मेदार सड़क को गड्ढा मुक्त करने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

महाराजगंज से महादेव गोसाई तक सड़क का निर्माण 5 साल पहले कराया गया था। इसके बाद सड़क का न तो मरम्मत कराया गया न ही संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने सड़क को देखना मुनासिब समझा। जिससे ग्रामीण गड्ढा युक्त रास्ते पर चलने पर मजबूर हैं। ग्रामीण नरेंद्र तिवारी पिंटू विनोद सिंह रामनाथ इंदरजीत बाबूलाल प्रभुनाथ आदि ने बताया कि वर्तमान में सड़क की दशा कुछ इस प्रकार है कि दो पहिया वाहन सवार तो अक्सर गिर कर चोटिल हो रहे हैं। सड़क के बीचो बीच कई फुट बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। विकास के नाम पर बड़े बड़े वादे करने वाले किसी भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि का ध्यान इन दुर्दशाग्रस्त सड़कों की ओर नहीं जाता है। सड़क में गड्ढे होने से बाइक से निकलना तो दूर की बात है अगर यहां से पैदल भी निकला जाए तो न ना जाने कितनी ठोकरें खानी पड़ती है। जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के गांव में आना जाना लगा रहता है। इसके बाद भी महादेव गोसाई तक जाने वाली सड़क की हालात दयनीय है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढे में गिर कर कई लोग घायल भी हो चुके हैं। कई बार एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच कर घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया है। क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने बताया कि जल्द ही पुनः सड़क मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है।