Balrampur (up)

in #wortheum2 years ago

आज नगर मोहल्ले में गंदगी का अंबार ,नाली ना होने से सड़क
पर बह रहा गंदा पानी

बलरामपुर मोहल्ला आर्य नगर वार्ड संख्या 17 लोनियन डीह में नाली निर्माण न होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहता है।काफी अरसे पहले बनी नालियां ध्वस्त हो चुकी है जल जमाव के कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है।जल निकासी न होने से कचरे से पटी नालियों से फैलने वाली दुर्गन्ध ने वहां के बाशिंदों का जीना मुहाल कर दिया है।वार्ड सभासद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ध्वस्त नालियों के निर्माण को लेकर क‌ई बार पालिका प्रशासन से बात की ग‌ई परन्तु कोई सुनवाई नही हो सकी।उतरौला (बलरामपुर) मोहल्ला आर्य नगर वार्ड संख्या 17 लोनियन डीह में नाली निर्माण न होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहता है।काफी अरसे पहले बनी नालियां ध्वस्त हो चुकी है जल जमाव के कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है।जल निकासी न होने से कचरे से पटी नालियों से फैलने वाली दुर्गन्ध ने वहां के बाशिंदों का जीना मुहाल कर दिया है।वार्ड सभासद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ध्वस्त नालियों के निर्माण को लेकर क‌ई बार पालिका प्रशासन को मौखिक व लिखित रूप में शिकायत की ग‌ई परन्तु कोई सुनवाई नही हो सकी।वार्ड वासी ओमकार सोनी,प्रदीप मौर्या,सचिन गुप्ता,अमित गुप्ता बताते हैं कि ओमकार सोनी के घर से कर्बला तक सड़क व नालियां टूटकर ध्वस्त हो चुकी हैं।जल निकासी की व्यवस्था न होने से बरसात का पानी बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।मोहल्लेवासियों ने जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग पालिका प्रशासन से की है।IMG-20220621-WA0034.jpgIMG-20220621-WA0033.jpg