Balrampur (up)

in #wortheum2 years ago

IMG-20220619-WA0015.jpgगर्भवती महिला ने एंबुलेंस में नवजात शिशु को दिया जन्म

बलरामपुर
एंबुलेंस कर्मियों ने एंबुलेंस में कराया महिला का सुरक्षित प्रसव।
सरकार द्वारा चलाई जा रही 102 एम्बुलेंस निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती महिलाओं नवजात शिशु को बचाता चला रहा है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम शंकरपुर कला निवासनी सरिता उम्र 22 वर्ष कि प्रसव पीड़ा शुरू हुई , जिस पर एंबुलेंस हेतु 102 कंट्रोल रूम पर फोन किया कुछ मिनटो बाद एंबुलेंस उनके घर पहुंची प्रसूता को लेकर जैसे अस्पताल के लिए निकली कि कुछ दूरी पर ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी पर एंबुलेंस के एमरजैंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेद रत्न श्रीवास्तव ,पायलेट ब्रह्मानंद के द्वारा एंबुलेंस किनारे खड़ा करा कर आशा बहू व घर की महिलाओं के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया गया के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में लाकर भर्ती कराया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा को स्वस्थ बताया ।