जंतर-मंतर पर गरजे पूर्व सैनिक,ओआरओपी के लिए

in #wortheumlast year

ओआरओपी में विसंगति को लेकर देशभर के पूर्व सैनिक दिल्ली के जंतर-मंतर पर 48 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में गौरव सेनानी संघर्ष समिति क्लेमेंटटाउन का 15 सदस्यीय दल भी बुधवार को दिल्ली पहुंचा। अध्यक्ष आलम सिंह भंडारी के नेतृत्व में गए पूर्व सैनिकों के दल को वहां काशीपुर, उत्तराखंड के अध्यक्ष कैप्टन त्रिलोक सिंह नेगी ने धरने की कमान सौंपी। मेडल, टोपी के साथ अपनी टोली के साथ भारत माता की जय, सैनिक एकता जिंदाबाद और बदरी विशाल के उद्घोषक के साथ दल धरनास्थल पहुंचा। इस दौरान वक्ताओं ने ओआरओपी-दाे की विसंगतियों के विषय में अपने विचार रखे।
वन रैंक-वन पेंशन में विसंगति को लेकर गौरव सेनानी संघर्ष समिति के पूर्व सैनिकों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक विसंगतियाें को दूर नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।