मेदांता अस्पताल की फर्जी वेबसाइट बनाकर मरीजों को ठगने वाले दो गिरफ्तार

in #wortheum2 years ago

साइबर क्राइम सेल व आलमबाग थाने की पुलिस ने सुलतानपुर जनपद से दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है जो मेदांता अस्पताल की फर्जी वेबसाइट बनाकर मरीजों को अप्वॉइंटमेंट देने के नाम पर ठग रहे थे।

शातिरों के कब्जे से दस हजार नकद व दो मोबाइल बरामद किए हैं। हालांकि, गिरोह का मास्टरमाइंड पकड़ में नहीं आया है।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, आरोपियों की पहचान सुलतानपुर निवासी रामसूरत व अयोध्या निवासी श्याम प्रसाद के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनका साथी झारखंड निवासी सलाउद्दीन कई अस्पतालों की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करता है। ठगी की रकम पकड़े गए आरोपितों के खाते में भेजता था।

डीसीपी मध्य के अनुसार, साकेतपुरी निवासी संजीव नारायण ने 27 अगस्त को मेदांता अस्पताल में ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट के लिए इंटरनेट पर सर्च किया था।
इस दौरान फर्जी वेबसाइट संचालकों ने पीड़ित से दस रुपये का ट्रांजेक्शन करने की बात कही। ट्रांजेक्शन करते ही पीड़ित के तीन खातों से 60,750 रुपये कट गए। पीड़ित ने 16 सितंबर को आलमबाग थाने में केस दर्ज कराया था। इसके बाद कार्रवाई कर दोनाें को गिरफ्तार किया गया।

Sort:  

Like