हाईवे धंसने के बाद बीजेपी के सांसद `मुखिया` पर भड़के, उठाए सवाल

in #wortheum2 years ago

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को अभी पांच दिन ही हुए थे कि विपक्ष को यूपी की योगी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने का मौका मिल गया. कारण पहली ही बारिश में एक्सप्रेसवे पर छिरिया सलेमपुर के पास धंस गई. इसकी वजह से बुधवार रात दो कार और एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होScreenshot_2022-07-22-08-48-00-57_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg गई. इसके बाद धंसे एक्सप्रेसवे का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया. 16 जुलाई को जालौन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. चित्रकूट से इटावा तक बने इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 14800 करोड़ की लागत आई है. इसके बनने के बाद दिल्ली से चित्रकूट महज 6 घंटे में पहुंचने का दावा किया गया था, लेकिन धंसे हुए एक्सप्रेसवे की फोटो वायरल होने के बाद सपा, कांग्रेस के अलावा और खुद बीजेपी के एक सांसदवहीं यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण के प्रवक्ता दुर्गेश उपाध्याय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गड्ढों की तुरंत मरम्मत कर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को यातायात के लिए खोल दिया गया है. वरुण गांधी ने जताई नाराजगी
इतना ही नहीं बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर एक्‍सप्रेसवे के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा- 15 हजार करोड़ की लागत से बना एक्सप्रेसवे अगर बरसात के 5 दिन भी ना झेल सके तो उसकी गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं. इस प्रोजेक्ट के मुखिया, संबंधित इंजीनियर और जिम्मेदार कंपनियों को तत्काल तलब कर उन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से बिना देर किए बीजेपी सरकार पर तंज कस दिया. उन्होंने लिखा- ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए. अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना