आजादी का अगृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक मनाया जायेगा स्वतन्त्रता सप्ताह

in #wortheum2 years ago

IMG-20220716-WA0033.jpgहर घर तिरंगा कार्यक्रम के भव्यतापूर्ण सफल क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक

हरदोई - जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विगत दिनों विकास भवन स्थित स्वर्ण जयन्ती सभागार में ’आजादी का अगृत महोत्सव की राष्ट्रीय क्रियान्वयन समिति’ के निर्देशानुसार स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक मनाये जा रहे स्वतन्त्रता सप्ताह में देश के हर घर में तिरंगा फहराने की योजना ’हर घर तिरंगा’ का जनपद में भव्यतापूर्ण सफल क्रियान्वन किये जाने हेतु गैर आवासीय भवनों में व्यापक कार्यक्रम में जनपद की विभिन्न सामाजिक/शैक्षणिक/औद्योगिक /व्यावसायिक/वाणिज्यिक संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा झण्डा उत्पादन, वितरण, फहराने हेतु जनसामान्य को प्रेरित करने एवं उक्त हेतु सी०एस०आर० ससांधनों की उपलब्धता एवं उपयोग आदि के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया। प्रमुख सचिव संस्कृति अनुभाग, लखनऊ के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों, विभिन्न वाणिज्यक एवं व्यवसायिक समूहों एवं संगठनों आदि के सहयोग से नगरीय निकायों के सीमान्तर्गत आने वाले समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, वाणिज्य एवं व्यवसायिक समूहों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, मॉल, शॅपिंग काम्प्लेक्स, थाना पुलिस चौकी, समस्त प्रमुख चौराहों, नदियों के घाटों, तालाबों इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराये जाने हेतु प्रेरित किये जाने एवं विभिन्न तिथियों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यथा तिरंगा रंगोली तिरंगा मेला, तिरंगा खेल महोत्सव, घाटों पर उत्सव, पार्काे में तिरंगा मिलन समारोह, वृक्षारोपण, सफाई, निबन्ध प्रतियोगिता राष्ट्रीय गीत/कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के आयोजन करने तथा ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भवनों/इमारतों, चौराहों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर तिरंगा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आयोजनों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिवारीजनों, भूतपूर्व सैनिकों, पुलिस कर्मियों /अधिकारियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करते हुए एवं उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित किये जाने हेतु बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी/पर्यवेक्षकों नामित करने के भी निर्देश दिये गये तिरंगा रंगोली, देशप्रेम/राष्ट्रीयकता को प्रोत्साहित करने वाले उद्बोधन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल आयोजन किये जाने व शासन द्वारा दिये गये अन्य निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग कर उस पर देश भक्ति के गीत चलाये जाने तथा प्रदूषण प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक, संचारी रोग पर नियंत्रण, स्वच्छता, पर्यावरण सरंक्षण, वृक्षारोपण तथा पौध रोपण से लाभ के बारे में जनसामान्य को जागरूक किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। बैठक में अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत आदि एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।