अपह्रत बच्चे को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, अपहरणकर्ता को चखाया पीतल

in #wortheum2 years ago

IMG_20220415_233506.jpgमुजफ्फरनगर - नगर कोतवाली पुलिस को देर शाम उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब कोतवाली पुलिस ने 8 दिन से अपरहण किए हुए 11 साल के बच्चे को अपहरणकर्ता से सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गोली का स्वाद चखाया। अपहरणकर्ता ने 11 साल के जकी के परिजनों से ₹100000 की फिरौती मांगी थी, बच्चे के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया तो पुलिस ने फिरौती मांगने के स्थान पर परिजनों को भेजकर बदमाश को घेर लिया। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश बच्चे को लेकर पुलिस पर फायरिंग करता हुआ भागने लगा, इस घेराबंदी में एक पुलिसकर्मी अलीम गोली लगने से घायल हुआ तो पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की, मुठभेड़ में बदमाश आस मोहम्मद गोली लगने से घायल हो गया, पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच कर बच्चे को सकुशल बरामद कर बच्चे के परिजनों को सौंप दिया। अपना बच्चा सकुशल पाकर बच्चे के परिजन खुशी से झूम उठे और मुजफ्फरनगर पुलिस का लाख-लाख धन्यवाद अदा किया। बच्चे के पिता अरशद और बच्चे के रिश्तेदार और भारतीय किसान यूनियन अंबावत के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने पुलिस की इस दिन-रात की मेहनत को जमकर सराहा। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। नगर कोतवाली पुलिस इस शातिर बदमाश से और पूछताछ में जुट गई है, बताया जा रहा है आस मोहम्मद नाम का यह बदमाश पहले भी बच्चों के अपहरण करने के मामले में जेल जा चुका है। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने नगर कोतवाल आनंद देव मिश्रा, खालापार चौकी प्रभारी प्रवेश शर्मा, सर्विलांस के मास्टर कहे जाने वाले सोनू और पूरी टीम को इस शानदार गुड वर्क के चलते बधाई दी।IMG_20220415_233250.jpg