भाकियू के बडे नेता से 79 लाख की ठगी, मामला जान पुलिस भी हैरान

in #wortheum2 years ago

rakesh-tikait-photo.jpgमुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष ने रतनपुरी थाने में दंपती और उनके पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि गैस एजेंसी बेचने के नाम पर उनके 79 लाख रुपये हड़प लिए और जान से मारने की धमकी दी गई। रतनपुरी थाने पर दर्ज रिपोर्ट में ग्राम रतनपुरी की प्रधान के पति एवं भाकियू युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम ने बताया कि उनके गांव में एचपी गैस एजेंसी है। इसका स्वामित्व हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर के आदर्शनगर निवासी मीनाक्षी के पास है। मीनाक्षी ने विगत वर्ष कपिल सोम और उनके भाई सत्येंद्र सोम से 1.10 करोड़ रुपये में गैस एजेंसी का सौदा किया था।

मीनाक्षी, उनके पति हरि सिंह व उनके पुत्र को अलग-अलग तिथियों में 79 लाख रुपये दे दिए। आरोप है कि रकम देने के बाद भी आरोपितों ने गैस एजेंसी का मालिकाना हक कपिल सोम के नाम नहीं किया। इसको लेकर कई बार मीनाक्षी व उनके स्वजन से वार्ता की। पिछले दिनों रुपये वापस मांगे, तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को मीनाक्षी, उनके पति हरि सिंह व पुत्र विनीत कुमार के विरुद्ध धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश दी गई है।