सीएम योगी के दरबार में पहुँचा मामला तो तुरंत हरकत में आई पुलिस, किया मुकदमा दर्ज

in #wortheum2 years ago

Screenshot_2-11.jpgशामली। कैराना में दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने का मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच गया। इसके बाद हरकत में आई कैराना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता ने पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों को नमाजद कराया है। दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने का मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच गया। इसके बाद हरकत में आई कैराना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता ने पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों को नमाजद कराया है। मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में इमराना ने बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व उसकी तथा उसकी बहन की शादी मोहल्ला गुलशन नगर निवासी दो भाइयों के साथ हुई थी। उत्पीड़न के चलते उसकी बहन अपने मायके में रह रही है। अतिरिक्त दहेज के रूप में नकदी व वाहन की मांग को लेकर उसका भी निरंतर उत्पीड़न किया जा रहा था। वह दो बच्चों की मां है। गत सात अप्रैल को ससुरालियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। उसे तलाक देने की धमकी भी दी गई। आरोप है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़िता ने मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई। यह मामला मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंच गया, तो स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मामले में पीड़िता के पति आरिफ, ससुर खालिद, सास खुशनुमा, देवर साहिल, जावेद, राशिद, शबनम सोनम निवासीगण मोहल्ला गुलशन नगर पानीपत रोड के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।