साइबर क्राइम-अस्पताल की सीएमएस हुईं ठगी का शिकार

in #wortheum2 years ago

सत्येन्द्र कुमार पांडेय
हरदोई। कोरियर के नाम पर ओटीपी पूछ कर सीएमएस डा.विनीता चतुर्वेदी के खाते से 2 लाख 94 हज़ार रुपए उड़ा लिए गए। इस तरह साइबर क्राइम को अंजाम दिए जाने से अफसरों तक के होश उड़ गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस बारे में एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया है कि जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।
बताया गया है कि ज़िला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. विनीता चतुर्वेदी के साथ हुई साइबर ठगी से हर कोई अपने को ठगा सा महसूस करने लगा है। दरअसल हुआ यूं कि सीएमएस डा.चतुर्वेदी ने अॉन लाइन कुछ खरीददारी करने के लिए कोरियर कंपनी को अपना ओटीपी नंबर बताया,ओटीपी बताते ही उनके बैंक खाते से 2 लाख 94 हज़ार रुपए उड़ा लिए गए। लोग इस बात पर बहस कर रहें हैं कि किसी अनपढ़ के साथ ऐसा होता तो माना जा सकता था, लेकिन सीएमएस के साथ इस तरह से ठगी होना तमाम तरह के सवाल खड़े कर रहा है। साइबर ठगी का शिकार हुई सीएमएस डा.चतुर्वेदी की तहरीर पर कोतवाली शहर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस बारे में एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।