मेडिकल कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव नए अंदाज में होगा

in #wortheum2 years ago

सत्येंद्र कुमार पांडेय

हरदोई ,संवाददाता।हरदोई सीतापुर रोड पर गौरा डंडा के निकट स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव एक नए अंदाज में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, जो 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अलग-अलग विषय पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
स्वसाशी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोसाइटी के प्राचार्य डॉ वाणी गुप्ता ने बताया आजादी का अमृत महोत्सव में 11 अगस्त को जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा मरीजों को फल वितरण किया जाएगा। इसका विषय तुम हमें खून दो हम तुम्हें स्वास्थ्य देंगे इस पर आयोजित किया जाएगा। 12 अगस्त को हम चले आजादी के पथ पर इस विषय पर छात्रों द्वारा पौधारोपण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।13 अगस्त को स्वास्थ्य रक्षकों द्वारा देश के रक्षकों का सम्मान विषय पर छात्रों द्वारा शहीदों की परिवार का सम्मान कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 14 अगस्त को देश का स्वास्थ्य है देश की साख इस विषय पर जिला अस्पताल में छात्रों द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। 15 अगस्त आजादी के तराने विषय पर प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण वाद विचार प्रतियोगिता देश के क्रांतिकारियों का ही स्वतंत्रता का पर्याय है। स्वल्पाहार आदि की व्यवस्था की गई है।16 अगस्त को संघर्ष से आजादी के विषय पर छात्राओं द्वारा काबिल निषेध लेखन चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 17 अगस्त को हासिल हुई आजादी आओ मिलकर खेले के विषय पर छात्रों द्वारा खेलों का आयोजन क्रिकेट वॉलीबॉल बैडमिंटन शतरंज कैरम आदि की व्यवस्था की गई है। इस तरह से यह कार्यक्रमों का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाएगा।

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐