अनोखी पहल--- कुंआ तो नहीं, लेकिन पानी बैंक ज़रूर पहुंचेगा प्यासे तक

in #wortheum2 years ago

सत्येंद्र कुमार पांडेय
हरदोई। बड़े- बुज़ुर्ग कहा करते हैं कि 'प्यासा ही जाता है कुंए के पास, कुंआ प्यासे के पास नहीं जाता'। मिशन आत्मसंतुष्टि की अनोखी पहल से अनूठी कहावत को पर लग गए हैं। कुंआ तो प्यासे तक नहीं जा सकता, लेकिन पानी बैंक ज़रूर हर प्यासे तक पहुंचेगा। शहर की सड़कों पर पानी बैंक तपती गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत का सबब बनने लगा है।
सामाजिक संस्था शिवपाल सिंह जनकल्याण समिति के द्वारा चलाए जा रहे मिशन आत्मसंतुष्टि ने तमाम तरह की अनोखी पहल करते हुए लोगों के बीच एक खास मुकाम हासिल किया है। लावारिस शवो का अंतिम संस्कार करने या ग़रीबों की मदद के लिए हमेशा आगे रही मिशन आत्मसंतुष्टि ने सर्दियों में सर्दी राहत रथ चलाया और अब तपती गर्मी में बेहाल लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए पानी बैंक की शुरुआत की है। पानी बैंक शहर की सड़कों पर लोगों के लिए राहत पहुंचाने का काम कर रहा है। पानी बैंक जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, पोस्टमार्टम हाउस ,कचहरी के अलावा शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पहुंच कर प्यासे लोगों को राहत पहुंचा रहा है। इसके अलावा मिशन आत्मसंतुष्टि खुले आसमान के नीचे घूम रहे बेजुबानों को भी पानी पिलाने को अंजाम तक पहुंचा रही है। पानी बैंक शहर में एक अनूठी मिसाल कायम कर रही है।