गर्रा नदी में डूबे 4 बच्चे, 2 की हुई मौत

in #wortheum2 years ago

सत्येंद्र कुमार पांडेय
हरदोई। गर्रा नदी के किनारे जानवर चरा रहे चार बच्चे अचानक नदी में डूब गए। इसका पता होते ही वहां पहुंचे गांव वालों ने दो बच्चों की तो ज़िंदगी बचा ली, लेकिन दो बच्चों की हंसती-खेलती ज़िंदगी नही बचाई जा सकी। बच्चों को बचाने में जुटी रेस्क्यू टीम ने काफी देर बाद दोनों शवों को बरामद कर लिया है। रविवार की दोपहर हुए इस हादसे से कोहराम मच गया है।
बताते है कि रविवार की दोपहर पचदेवरा थाने के ख्वाज़गीपुर निवासी हुकुम सिंह का आठ वर्षीय पुत्र टीटू और साधू राम का 12 वर्षीय पुत्र पप्पू अपने साथियों के साथ गांव के बाहर से निकली गर्रा नदी के किनारे जानवर चरा रहे थे। इसी बीच अचानक टीटू और पप्पू के साथ उसके दो दोस्त नहाने के इरादे से पानी के करीब पहुंचें, तभी अचानक पैर फिसलने से एक-एक कर चारों दोस्त नदी में डूबने लगे। इसका पता होते ही वहां तमाम लोग पहुंच गए। कुछ गांव वालों ने नदी में डूबे बच्चों की ज़िंदगी बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। दो बच्चों को तो किसी तरह रेस्क्यू चला कर बचा लिया गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद टीटू और पप्पू को नहीं बचाया जा सका। इसकी खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। इस बारे में पचदेवरा एसएचओ अनिल कुमार का कहना है कि दो शवों को बरामद कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।