संविदा कर्मचारियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन*

in #wortheum2 years ago

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने सीएमओ डॉक्टर देश दीपक पाल को ज्ञापन सौंपा जिसमें जिला अध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि माह जून का वेतन अब तक नहीं दिया गया जबकि बकरीद का त्यौहार संविदा कर्मचारियों को बिना वेतन के मनाना पड़ा जिला अध्यक्ष जावेद खान ने कहा कि आज 23 जुलाई हो गया है अब तक वेतन का कोई भी पता नहीं न ही कोई जिम्मेदारी लेते दिख रहा है 2021 का इंक्रीमेंट भुगतान अब तक नहीं दिया गया और वर्तमान समय का भी इंक्रीमेंट का कोई अता पता नहीं जिसमें और भी अन्य भत्ते अभी तक नहीं भुगतान किए गए जैसे पीबीआई पीपीआईयूसीडी पोलियो फाइलेरिया आरआई एचआरपी शासन से आदेश आया था की सभी टीकाकरण एएनएम को 10,000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जिसमें जिले भर में करीब 25 एएनएम अभी भी ऐसी हैं जिनको 10000 प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई साथ ही यह भी बताना है कि रक्षाबंधन का त्यौहार आ गया है अल्प वेतन भोगी संविदा कर्मचारी है जिनका अब तक न ही जून का वेतन दिया गया है और न ही जुलाई के वेतन का कुछ पता चल पा रहा है संविदा कर्मचारियों ने सीएमओ को ज्ञापन देकर वेतन की गुहार लगाई है सीएमओ ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी संविदा कर्मचारियों का वेतन भुगतान कराया जाएगा शासन के द्वारा अभी तक कोई सीएमओ नहीं भेजा गया और न ही कार्यवाहक सीएमओ डॉक्टर दीपक पाल को वित्तीय चार्ज दिया गया इस वजह से वेतन फंसा हुआ था सीएमओ ने आदेश किया अपने कर्मचारियों को कि मेरा साइन बैंक भेजकर कर्मचारियों का पहले वेतन भुगतान कराया जाए या अल्प वेतन भोगी हैं इनका कोई भी भुगतान रोका ना जाए इस मौके पर आशीष वर्मा विकास श्रीवास्तव अनुग्रह शक्ति भारद्वाज डॉक्टर इकराम हुसैन डॉक्टर सुरुचि गुप्ता डीपीएम सुजीत कुमार डीसीपीएम शिवकुमार हिना कुलसुम बलराम शिखा अभिषेक मसूद आलम आसिफ परवेज रानी छाया नीरज गोविंद आदि लोग मौजूद रहे