2684 का हुआ ई-चालान,29,68700 रुपए वसूला जुर्माना

in #wortheum2 years ago

सत्येन्द्र कुमार पांडेय
हरदोई। चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 18 से 24 अप्रैल तक चलाए गए अभियान के तहत 2684 लोगों का ई-चालान करते 29,68700 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया। अभियान को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही।
चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर 18 से 24 अप्रैल तक चलाए गए अभियान में बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट,बाइक पर तीन सवारी, चलती बाइक पर मोबाइल पर बात करने और रॉग साइड में गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई का चाबुक चलाया गया। सीओ यातायात हेमन्त उपाध्याय,सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी व टीआई विनोद कुमार यादव की टीम ने चलाए गए अभियान में यातायात नियमों को खिलवाड़ समझने वाले 2684 लोगों का ई-चालान किया गया। इस दौरान बिना हेलमेट के 1897,बिना सीटबेल्ट के 43 बाइक पर तीन सवारी ले कर चलने वाले 213, चलती बाइक पर मोबाइल से बतियाने वाले 11 और रॉग साइड गाड़ी चलाने वाले 156 लोगों का चालान किया गया। सात दिनों तक चलाए गए इस अभियान में 29 लाख,96 हज़ार और 700 रुपए का जुर्माना वसूल किया। चलाए गए इस अभियान को लेकर लोगों में अफरा-तफरी सी मची रही।