अलग-अलग थाना क्षेत्र 2 गांव में दो लोगों ने चुनी मौत की रास्ता

in #wortheum2 years ago

सत्येन्द्र कुमार पांडेय
हरदोई ,संवाददाता
कामन इंट्रो

जनपद के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का तिलक होने के बाद शादी समारोह में दूल्हा बनने से पहले ही गांव के बाहर फांसी लगाकर जान दे दी। इससे घर में फैली खुशियां मातम में बदल गई हैं।वहीं दूसरी घटना हरियावां थाना क्षेत्र की है ।जहां पर दहेज उत्पीड़न से परेशान महिला ने घर के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दी।हालांकि मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

घटना नंबर 1
दूल्हा बनने से पहले ही युवक ने चुनी मौत की रास्ता

मल्लावां l
ग्राम लच्छीपुर में अज्ञात कारणों के चलते शुक्ला के बाग में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l घटना की जानकारी परिजनों को मिली कोहराम मच गया l
ग्राम लक्षीपुर निवासी राहुल घर से एक दिन पहले निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा। मंगलवार को सुबह उसका शव गांव के पास शुक्ला के बाद में एक पेड़ से लटकता हुआ मिलाl
मृतक राहुल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, और 9 फरवरी को तिलक चढ़ चुका था। 2 मई को बारात जानी थी, कि उसके पहले ही इसने जीवन लीला समाप्त कर ली l राहुल खेती किसानी का कार्य करता था

घटना नंबर दो

दहेज उत्पीड़न से परेशान महिला ने फांसी लगाकर दी जान

हरियावां। विकास क्षेत्र के एक गांव में दहेज उत्पीड़न से तंग आकर एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।

हरियावां थाना क्षेत्र के मसफना गांव में सोमवार को संदीप की पत्नी सकुन्तला अपने घर में मासी लगाकर जान दे दी।
मृतक सकुन्तला के परिजनों का कहना है कि उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर लगातार उसे परेशान करते थे , जिसके कारण ही उन्होंने ही सकुन्तला की हत्या की है। पुलिस ने सकुन्तला के पति और ससुराल के 2 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।