महामना मालवीय मिशन,दिल्ली इकाई ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए राखियां भेजी

in #wortheum2 years ago

नई दिल्ली:-भारत रत्न पं मदन मोहन मालवीय के जीवन मूल्यों को जीवंत बनाये रखने के लिए स्थापित महामना मालवीय मिशन की दिल्ली एन.सी.आर. इकाई ने मानव सेवा को सर्वोपरि मान कर अवसर विहीन बच्चों के लिए चलाये जा रहे कौशल विकास केंद्र के बच्चों द्वारा श्रीमती स्नेहा श्रीवास्तव (सचिव) एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से राखियाँ बनाई और उनको राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित भारत की सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों के लिए भेजी गयी Iलेफ्टिनेंट जनरल ए.के. पुरी (चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ ) के सहयोग से यह राखियाँ सीमा पर पहुँच गयी हैं I सीमा के प्रहरी जवान रक्षा बंधन के अवसर पर इन राखियों को पा कर हर्षित और प्रसन्न होंगे।इसकी सफलता के लिए दिल्ली एन.सी.आर. शाखा के अध्यक्ष रोहित कुमार सिन्हा, महामंत्री श्रीमती अर्चना गुप्ता, के एन राय (संरक्षक), हरी शंकर सिंह, (कार्यकारी अध्यक्ष), श्रीमती कांता जोशी एवं अन्य सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया।54TLbcUcnRm4Bw8fmw3Y3jKxZNqRKMeUkC1sseZ85krucwoZUs4Ng76KaM1kvMdy6DZUiEdmf8oMGQoFWbtHSRJSQNNPX5CQJhityAXJHorPiUTtAkdDpEfCr8AqpyjiFRbANCHgi.jpeg