SC Freebies Hearing: मुफ्त की रेवड़ियों पर सुप्रीम कोर्ट ने कही ऐसी बात, सबकी बोलती बंद हो गई

in #wortheum2 years ago

16_08_2022-supreme_court_22983350.jpegFreebies Hearing Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने मुफ्त की रेवड़ियों पर सुनवाई के दौरान राजनीतिक दलों को जमकर सुनाया। अदालत ने कहा कि बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दल इस मसले पर एक ही दिख रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि मुफ्त की रेवड़ी और कल्याणकारी योजनाओं के फर्क को समझना होगा।सुप्रीम कोर्ट ने मुफ्त की रेवड़ियों पर सुनवाई करते हुए कई अहम टिप्पणियां कीं। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मसले पर चर्चा की जरूरत है क्योंकि देश के कल्याण का मसला है। अदालत ने कहा कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों का जनता से मुफ्त की रेवड़ियों का वादा और वेलफेयर स्कीम के बीच अंतर करने की जरूरत है। सर्वोच्च अदालत ने सुनवाई के दौरान साफ-साफ कहा कि मुफ्त की रेवड़ियों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत सभी दल एक ही दिख रहे हैं।चीफ जस्टिस एन वी रमन (CJI N V Ramana) जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच में कहा कि अगर केंद्र सरकार राज्यों को मुफ्त की रेवड़ियां बांटने के लिए कोई कानून बनाता है तो क्या इस कानून की समीक्षा हो सकेगी? पिछली सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा था कि मुफ्त की रेवड़ियों और समाज कल्याण की योजनाओं में अंतर करना जरूरी है। देश की अर्थव्यवस्था के लिए इसमें बैलेंस करने की जरूरत है।