नागपुरः अभिनंदन समारोह में किस्सा सुनाते वक्त इमोशनल हुए CJI यूयू ललित, कही ये बात

in #wortheum2 years ago

uu_lalit-sixteen_nine.jpgCJI यूयू ललित ने नागपुर में एक सम्मान समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम का आयोजन हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ऑफ नागपुर की ओर से किया गया था. इस दौरान CJI भाषण देते वक्त थोड़ा इमोशनल हो गए. सीजेआई ने कहा कि मुझे हमेशा से ही बड़ों का आशीर्वाद मिला. मेरे आस-पास के सभी लोग, मेरे दोस्त, मेरे सहयोगियों का स्नेह मेरे साथ रहा.CJI जस्टिस यूयू ललित ने नागपुर में एक सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान CJI भाषण देते वक्त थोड़ा इमोशनल हो गए. CJI जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि मैं वकीलों के परिवार से आता हूं. मेरे दादा ने 1920 में महाराष्ट्र के सोलापुर में वकालत शुरू की थी. यह सिलसिला 102 साल से जारी है. सीजेआई ने कहा कि जैसा कि न्यायमूर्ति सिरपुरकर ने बताया कि मैं खुशनसीब हूं कि मेरी पिछली और अगली पीढ़ी अभी भी इसी काम को कर रही है.

सीजेआई जस्टिस यूयू ललित ने कहा कि यह जीवन का हिस्सा है. और यह ऐसी यात्रा है, जिसे आप लगातार करते रहते हैं. इस दौरान उन्होंने रुडयार्ड किपलिंग की कविता का उदाहण भी दिया. इस दौरान वह इमोशनल हो गए. थोड़ी देर बाद सीजेआई ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि मुझे हमेशा से ही बड़ों का आशीर्वाद मिला. मेरे आस-पास के सभी लोग, मेरे दोस्त, मेरे सहयोगियों का स्नेह मेरे साथ रहा. इन सभी ने मुझे एक शक्ति प्रदान की. हमेशा मेरी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों के साथ ही मैं अपनी वाइफ का भी आभारी हूं जो हर मोड़ पर एक मजबूत चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रहीं. मेरे कुछ भी कहने से पहले ही वह मुझे समझ जाती हैं.