इसराइल के रक्षा मंत्री का भारत दौरा, किन अहम मसलों पर हुई बात

in #wortheum2 years ago

C2E9CF7E-A434-48E2-954B-A62B92FBB98D.jpeg इसराइल के रक्षा मंत्री बिन्यामिन गैंट्ज़ भारत दौरे पर हैं. आज उन्होंने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की और दोनों के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर बात हुई.

दोनों पक्षों ने रक्षा और सैन्य सहयोग विस्तार के अपने संकल्प की पुष्टि करते हुए एक 'विजन स्टेटमेंट' को अपनाया. दोनों मंत्रियों ने कूटनीतिक वैश्विक चुनौतियों, सैन्य सहयोग और रक्षा औद्योगिक सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की.

राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके इस मुलाक़ात को गर्मजोशी भरी और उत्पादक बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ''द्विपक्षीय वार्ता में इसराइल के रक्षा मंत्री बिन्यामिन गैंट्ज़ के साथ नई दिल्ली में गर्मजोशी के साथ और उत्पादक बैठक हुई. रक्षा सहयोग, वैश्विक और क्षेत्रीय परिदृश्यों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसराइल के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी हमारे लिए बहुत अहम है.''

''खुशी है कि दोनों देशों ने एक 'विज़न स्टेटमेंट' अपनाया जो भविष्य में रक्षा सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा. द्विपक्षीय रणनीतिक और रक्षा सहयोग को और मजबूत करने पर दोनों देशों के बीच व्यापक सहमति है.''