डीएम और एस एस पी ने कांवड यात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया

in #wortheum2 months ago

कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम और एसएसपी ने कांवड़ यात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ यात्रा में हो रहे गड्ढों को ठीक कराने और साफ सफाई कराने के साथ ही पुलिस चौकियों पर 24 घंटे पुलिस कर्मियों के तैनात रहने के निर्देश दिए।
दोपहर तीन बजे डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित संयुक्त रूप से एटा रोड स्थित निहाल सिंह पुलिस चौकी पर पहुंचे। जहां आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही विद्युत तार और सड़कों को भी देखा। उसके बाद उन्होंने सुभाष चौराहा और एफएच मेडिकल कालेज पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया। सावन के सोमवार और कांवड़ यात्रा को लेकर उन्होंने ईओ आशुतोष त्रिपाठी को बेहतर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। वहीं, कांवड़ मात्रा के मार्ग में हो रहे गड्ढों या जलभराव को ठीक कराए जाने और पुलिस चौकियों पर 24 घंटे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए। नीचे झूलते तारों को दुरुस्त कराने के विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम डा. गजेंद्र पाल सिंह, सीओ राजेश कुमार, बीडीओ प्रभात रंजन, एडीओ पंचायत इंद्रलता तोमर, ईओ आशुतोष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
IMG-20240719-WA0239.jpg

IMG-20240719-WA0224.jpg