महिला चौकी प्रभारी ने पीडितों के साध मनाया रक्षाबंधन का पर्व

in #wortheumlast month

दिल के रिश्ते।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि रक्षाबंधन का त्यौहार एक भाई, अपनी बहन की रक्षा के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। क्योंकि पुलिसवाले अपने घरों से दूर तैनात होते हैं। लेकिन कहते हैं नेक दिल वालों के हर जगह रिश्ते बन जाते हैं। उसी क्रम में आपको बता दें महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी अलवीना पठान न सिर्फ पति-पत्नी के विवाद को सुलझाती‌है बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शोहदों पर भी शिकंजा कसने का काम करते हैं। उन्होंने लोगो के दिलों पर ऐसी जीत हासिल कर ली है कि लोग उनके पास न सिर्फ अपनी समस्या लेकर आते हैं और उसका समाधान पाते हैं। बल्कि उनसे एक रिश्ता भी जोड़ लेते हैं। आज रक्षाबंधन के त्योहार पर महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला पर जो महिलाएं कुछ समय पूर्व अपनी समस्याओं को लेकर आई थी उनका म0उ0नि0 अलवीना पठान के द्वारा त्वरित निस्तारण करते हुए संतोषजनक समाधान किया गया तो कुछ महिलाएं आज म0उ0नि0 अलवीना पठान और उनकी टीम से दिल का रिश्ता जोड़ते हुए राखी बांधने के लिए आई। तो वहीं दूसरी ओर स्कूल/कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं भी जो म0उ0नि0 अलवीना पठान व उनकी टीम को देखकर अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं, धन्यवाद करते हुए चौकी पर राखी बांधने के लिए आई और धन्यवाद दिया कि पुलिस से न सिर्फ हमारी दोस्ती हुई है बल्कि हमारा दिल का रिश्ता भी जुड़ गया है क्योंकि कोई भी समस्या होती है तो सबसे पहले हमें पुलिस ही याद आती है। राखी बांधने आई शालू, निधि, अंशी, खुशी व अनहा ने कहा कि पुलिस अपने परिवार से बहुत दूर रहती है। इसलिए हम ही उनका परिवार बनते हुए उनको राखी बांधने के लिए आए हैं। हैप्पी रक्षाबंधन।
IMG-20240819-WA0117.jpg

IMG-20240819-WA0203.jpg

Sort:  

Please update your profile and add profile picture and other details.