ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या को लेकर जमकर हंगामा किया

in #wortheum2 years ago

शनिवार को बास दानी के ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या को लेकर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की गलियां जलमग्न हो रही हैं। निकलने तक को जगह नहीं रह गई है। मजबूरन गांव की महिलाएं और बच्चे इसी मार्ग से होकर गुजरने को विवश हें। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जरा सी बारिश होने पर गली ताल तलैया बन जाती है। गंदे पानी की निकासी का इंतजाम न होने के कारण आए दिन यह समस्या बनी रहती है। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया है। गांव की गुड्डी देवी का कहना है कि गांव में विकास कार्य न होने से ग्रामीण मजबूरन शहर की ओर रुख करते हैं। यहां समस्याओं को लेकर आए दिन ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ता है। गांव के वेदराम का कहना है कि गंदे पानी में कीचड़ जमा हो गई है जिससे फिसलन हो गई है।
IMG-20230319-WA0183.jpg

Sort:  

Please like my post