शाहिद भगवान सिंह की 23 वी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

in #wortheumlast month

नगर के सविता नगर निवासी शहीद भगवान सिंह चक जी की 23 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके स्मारक स्थल पर दीप प्रज्जवलित करते हुए तहसीलदार कीर्ति चौधरी,क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह।
इस दौरान एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें वक्ताओं ने विचार रखे।
इस दौरान तहसीलदार कीर्ति चौधरी ने कहा कि शाहिद भगवान सिंह के समान ही हमारे भारतीय सैन्य बल के अनेकों देश भक्त अपनी मातृभूमि की रक्षा हेतु अपने प्राणों का बलिदान कर देते हैं यह हमारे महान योद्धा देशभक्ति ही है जिनकी वजह से हम सभी भारतीय अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं और यह हमारा परम कर्तव्य है कि हम सभी लोग अपने
महान वीर योद्धाओ के त्याग को न भूलते हुए गर्व के साथ उनकी पुण्यतिथि को मनाए ओर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने के लिए शहीद भगवान सिंह चक ने सर्वोच्च बलिदान देकर उल्फा उग्रवादियों के मंसूबों को नाकाम कर बहुत बड़ी जनहानि होने से बचाया था देश ओर समाज बल को गौरवान्वित किया था और देश सेवा को ही सर्वोच्च माना आज पांच अगस्त को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल गृह मंत्रालय भारत सरकार के महानिदेशक जी के आदेशानुसार शहीद स्मारक स्थल पर सेना के नामित अधिकारी इंस्पेक्टर नवल किशोर सहित कमांडो की टीम भेज कर दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष भंवर सिंह ठेकेदार,भाजपा एसी मोर्चा बृजक्षेत्र सह संयोजक रामतीर्थ सिंह चक,लोकेंद्र सिंह पोनियां,पूर्व सैनिक मुकेश धामा,आदि लोगों ने विचार रखे आशु चक,भवानी सिंह,शहीद वीरांगना मिथलेश देवी,पुत्र हरिओम सुन्दर,श्याम सुन्दर पवन,पवन चक्रवर्ती,गंधर्व सिंह,राम बहादुर,प्रदीप जैन,राजेश चक,देवांशू प्रताप सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
IMG-20240805-WA0539.jpg