अर्थशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर। सीएसएन पीजी कॉलेज

in #wortheum2 years ago

हरदोई में आज 1 सितंबर 2022 को उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से अर्थशास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित 3 शिक्षकों सचिन सिंह,गोविंद सिंह व अमित कुमार ने महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया।
नवनियुक्त 3 शिक्षकों में श्री अमित कुमार जनपद हरदोई के ग्राम -मछरेहटा ,पोस्ट- सकतपुर के मूल निवासी हैं इन्होंने सन 2009 में एम.ए. अर्थशास्त्र की परीक्षा सीएसएन पीजी कॉलेज से ही पूरी की तत्पश्चात इन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की रिटायर्ड शिक्षक स्वर्गीय खमानी प्रसाद के पुत्र श्री अमित कुमार इससे पूर्व बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थ। दूसरे शिक्षक श्री गोविंद सिंह मूलतःचित्रकूट जनपद के निवासी हैं इन्होंने अपनी उच्च शिक्षा इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से पूरी की वर्तमान में यह अर्थशास्त्र विषय में पीएचडी कर रहे हैं, इसके पूर्व यह झांसी में इंटरमीडिएट कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत रहे। इसी प्रकार असिस्टेंट प्रोफेसर श्री सचिन सिंह मूलतः कौशांबी जनपद के निवासी हैं और वर्तमान में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र विषय में शोध कार्य कर रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कौशलेंद्र कुमार सिंह ने इन तीनों शिक्षकों को आज कार्यभार ग्रहण कराया व साथ ही इन शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व मिष्ठान वितरित कर हर्ष व्यक्त किया गया। प्राचार्य जी ने बताया कि 1965 में स्थापित इस महाविद्यालय में प्राध्यापकों के 44 पद सृजित हैं विगत कई वर्षों से महाविद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहा था जिससे पठन-पाठन व शिक्षा का स्तर प्रभावित हो रहा था वर्तमान में आयोग से पिछले 3 महीनों में 18 प्राध्यापकों के चयन और विभिन्न विषयों में कार्यभार ग्रहण करने से महाविद्यालय का शैक्षिक वातावरण सुधरेगा व साथ ही महाविद्यालय अपनी पुरानी प्रतिष्ठा को प्राप्त करने में सफल होगा,इन योग्यता धारी शिक्षकों के आने से इनके ज्ञान व कौशल का लाभ महाविद्यालय के साथ ही पूरे हरदोई जनपद को प्राप्त होगा। वर्तमान में महाविद्यालय में प्राचार्य सहित कुल 29 शिक्षक कार्यरत हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर संदीप कुमार सिन्हा,डॉक्टर अंकित पाठक, डॉ शिवेंद्र सिंह,राम उग्र गोस्वामी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए,संचालन हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार राय ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापक व कर्मचारी गण प्रोफ़ेसर पुष्पा रानी गंगवार, प्रोफ़ेसर साधना शुक्ला, डॉ अरुण मौर्या, राकेश सिंह, मणिपाल सिंह,श्रवण गुप्ता, प्रिया शर्मा,शैवाल कनौजिया, सरिता वर्मा,अजय शुक्ला, राम लडैते वर्मा, रागिनी सिंह,माया प्रकाश,आशुतोष सिंह सहित महाविद्यालय के सभी गणमान्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।