हरदोई के 141 प्रधान और 41 पंचायत सचिवों पर केस

in #wortheum2 years ago (edited)

हरदोई के 141 प्रधान और 41 पंचायत सचिवों पर केस
लखनऊ, विजिलेंस ने हरदोई में हुए डस्टबिन घोटाले में 141 ग्राम प्रधानों और 41 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शासन के आदेश पर विजिलेंस ने खुली जांच की थी।

विजिलेंस के इंस्पेक्टर योगेश शाह ने लखनऊ सेक्टर थाने में आईपीसी की धारा 409 व 120बी के अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(ए) और 13(2) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। जांच में पाया गया कि सभी ग्राम पंचायतों में मेसर्स एसएससीओ मैनेजमेंट सर्विस विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ के माध्यम से डस्टबिन की आपूर्ति की गई। विजिलेंस ने आपूर्तिकर्ता फर्म के निदेशक सुनील कुमार सिंह को भी अपनी जांच में दोषी पाया है। जांच में पाया गया कि हरदोई जिले में बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर डस्टबिन की खरीद की गई।