लेखपाल ने तहसील परिसर में किसान को लात घूसों से पीटा

in #wortheumlast year

IMG-20230802-WA0005.jpg

मैनपुरी : तहसील कार्यालय में मूल निवास बनने की लेखपाल दिनेश कथेरिया से जानकारी करने आए थाना कुर्रा के गांव तखरऊ निवासी किसान राम बहादुर को लेखपाल और उनके साथियों ने तहसील परिसर के अंदर ही लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी।
मामला कुछ इस प्रकार है। रामबहादुर ने अपनी माता जी का मूल निवास प्रमाण पत्र बनने के लिए लेखपाल दिनेश कठेरिया को दिया था। इसकी जानकारी करने मंगलवार को राम बहादुर तहसील कार्यालय आए थे। राम बहादुर का कहना है, हमने लेखपाल से मूल निवास प्रमाण पत्र बनने की जानकारी चाही थी। इस पर वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे। उसी समय दिनेश लेखपाल के और भी साथी आ गए। सभी ने लात घूसों से जमकर मारपीट की।
जानकारी होने पर किसान यूनियन के नेता वीरभान सिंह और पूर्व विधायक अनिल यादव मौके पर आ गए। दोनों ने विरोध जताते हुए एसडीएम गोपाल शर्मा से शिकायत की। इस मामले में एसडीएम का कहना है, मामले की जांच कराने के बाद जो भी पक्ष दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।