मिर्जापुर :अपर जिलाधिकारी के नूतृत्व में किया गया ओवर लोड वाहनों की चेकिंग

in #wortheum2 years ago

wth logo.png
13 वाहनों को पकड कर किया गया सीज
मण्डलायुक्त श्री योगेष्वर राम मिश्र एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) के नेतृत्व में श्री अश्वनी कुमार, उप जिलाधिकारी, मड़िहान, श्री विजय नरायन सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज, श्री नीरज प्रसाद पटेल, उप जिलाधिकारी, चुनार, सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मीरजापुर एवं खनिज विभाग द्वारा दिनांक 07/08 जुलाई 2022 की रात्रि में विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का अवैध परिवहन, बिना आईएसटीपी ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों की औचक जाँच की गयी। जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र आईएसटीपी ओवरलोड परिवहन करने वाले 02 वाहनों को पुलिस चैकी मण्डी समिति (कोतवाली-कटरा) में, 03 वाहनों को पुलिस चैकी बरकछा (कोतवाली देहात में, 06 वाहनों को थाना- अदलहाट एवं 02 वाहनों को थाना-अहरौरा में सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये। इस प्रकार कुल 13 वाहनों को पकड कर जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है। उपरोक्त वाहन चालकों / स्वामियों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले खनन का ओवरलोड पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन रु० 25000 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है। उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कराने वाले पट्टेधारको और क्रशर स्वामियों के विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग रू0 18.50रू लाख के राजस्व क्षतिपूर्ति ध् जुर्माना की वसूली की जायेगी। जनपद में अवैध परिवहन/ ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।