मिर्जापुर:अपना दल एस की जिला संगठन की मासिक बैठक

in #wortheum2 years ago

जिला अध्यक्ष ने यश:कायी डॉ सोनेलाल पटेल जी के साथ चलने वालें वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित। बूथ स्तर के गठन पर हुई चर्चा...

मिर्जापुरScreenshot_20220707-161740.png- 07 जुलाई दिन गुरुवार को अपना दल एस की जिला संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक शुरू करने से पहले महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा बैठक की शुरुआत हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी का० जिलाध्यक्ष इं० राम लौटन बिंद ने की। पार्टी बैठक जिला कार्यालय भरुहना (पटेल चौक) मिर्जापुर में आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता मंच रमेश सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव किसान मंच देवी प्रसाद पाल जी उपस्थित रहें। तथा संचालन युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल ने किया।
मासिक बैठक का मुख्य एजेंडा निम्न हैं। लोकसभा चुनाव 2024 पर चर्चा, सदस्यता अभियान पर चर्चा, पिछले माह की कार्यवाही की पुष्टि, बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष श्री बिन्द ने बताया कि माननीय केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के द्वारा 2 जूलाई को लखनऊ में यश:कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की जयंती पर यश:कायी डॉ सोनेलाल पटेल जी साथ चलने वाले पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री जग प्रकाश बिंद एवं श्री संकटा प्रसाद सिंह पटेल अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया था, जो आज उसी क्रम में पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री कपूर चंद केसरवानी, रतन लाल पटेल, पारसनाथ पटेल आदि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जारहा हैं, तथा आने वाला लोकसभा चुनाव 2024 में हम सभी को रात दिन एक साथ काम करना है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्षा के हाथों को मजबूती प्रदान करना जो आप सभी लोगों का दायित्व हैं और जो मुझे पूरा भरोसा हैं, और निवेदन के साथ कहना चाहता हूं कि आप सभी लोकसभा चुनाव में जन जन तक जाकर अपना दल एस के नीतियों एवं विचारों को जनता बीच जाकर बताएंगे और अब बूथ स्तर पर सक्रिय सदस्य बनाने की मुहिम को तेज किया जाएगा। जिससे बूथ स्तर तक पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ताओ की मौजूदगी हो सके जब बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी में होंगे तो पार्टी मजबूती मिलेगी। बैठक के दौरान प्रदेश सचिव आनंद सिंह, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर सिंह, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला अध्यक्ष सहकारिता मंच सालिक सिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश चंद पटेल, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, जिला अध्यक्ष छात्र मंच योगेश कुमार पटेल, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, बैंक डायरेक्टर अरुणेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर पटेल, नसीम कुरैशी, विनोद गिरी, अनमोल, हीरालाल विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष महिला मंच निशा बिंद, नीलू देवी, दुर्गावती बिंद, फोटो बिंद, रामेश्वर कुमार, सुखराज पटेल, शंकर सिंह चौहान, कृष्ण कुमारी, सुनीता चौधरी, पूनम विश्वकर्मा, अनुमोल चौधरी, शिवनंदन वर्मा, इंद्रमणि बिंद, राजधानी, हीरामणि बिंद, विशाल यादव, शुभम रत्नाकर, अनिल कुमार सिंह, कोमल पटेल, जय सिंह, आरिफ अली मंसूरी, डॉक्टर शिवपूजन सिंह, धर्म ध्वजा सिंह, उदय शंकर जयसवाल, डॉ श्याम कुशवाहा, राजेश कुमार मौर्य, रामसहाय पटेल, चांद मोहम्मद, विशंभर पांडे, सियाराम मौर्य, डॉक्टर चेत नारायण पटेल, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार पटेल, मनोज पटेल, सदानंद सिंह, रमाकांत सिंह, झल्लू राय कनौजिया, शिवम अग्रहरी, नानक कुमार बिंद अनेक लोग उपस्थित रहें।
जिला मीडिया प्रभारी
शंकर सिंह चौहान