कार्यकर्ताओं के साथ मनाया कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी का पुनःप्राप्त जन्मदिन*

in #wortheum2 years ago

IMG-20220712-WA0447.jpgमीरजापुर।नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल मंगलवार की शाम चौबेटोला स्थित आनंदेश्वर महादेव मन्दिर पहुँचे।जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नन्दी के पुनः प्राप्त जन्मदिन के अवसर पर रुद्राभिषेक एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया।बता दे 12 जुलाई 2010 को नंदगोपाल नंदी पर रिमोट कंट्रोल आरडीएक्स बम से हमला हुआ था।इस हमले में नंदगोपाल के एक सुरक्षाकर्मी और एक पत्रकार की मौत हो गयी थी।नन्दी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुये थे।कई महीनों तक डॉक्टरों की बेहतर इलाज और देख-रेख में सही होकर नन्दी फिर से अपने समर्थकों के बीच वापस आये।हमले में बाल-बाल बचे नंदगोपाल नन्दी के समर्थक इस दिन को नन्दी के पुनः प्राप्त जन्मदिन के रूप में मनाते है।समर्थको का मानना है कि नन्दी ने मौत को मात देकर दुबारा नया जीवन प्राप्त किया है।इसी पुनः प्राप्त जन्मदिन पर नपाध्यक्ष ने भाजपा के तमामं कार्यकर्ताओं के साथ रुद्राभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ कर नन्दी के लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।नपाध्यक्ष ने कहा कि नंदगोपाल नन्दी के बढती लोकप्रियता से घबरा कर विरोधियों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला करवाया था लेकिन भगवान और किस्मत ने नंदगोपाल नन्दी का साथ दिया।नन्दी ने मौत को मात देकर जनता के बीच आये और जीत दर्ज की।प्रयागराज में माफियाओं का आतंक था।नन्दगोपाल नन्दी के प्रयासों के कारण ही प्रयागराज में माफियाओं का राज खत्म हो गया है।इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूर्वी मनीष गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी ,राजकुमार,प्रीतम केसरवानी,रमेश यादव,गोपाल केसरवानी,सुब्रतो गुप्ता,प्रिंस केशरी,शिवम अग्रहरि,अवधेश केसरवानी,हेमंत श्रीवास्तव, कमलेश सोनकर,राम कृष्ण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।