मीरजापुर: सभी अपूर्ण आवासों को 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराने का दिया निर्देश

in #wortheum2 years ago

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हलिया विकास खण्ड के अपूर्ण आवासो का किया गया निरीक्षण

मीरजापुरwth logo.png 12 जुलाई 2022- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा विकास खण्ड हलिया के ग्राम पंचायत मधवार में वर्ष 2021-22 के अपूर्ण आवासों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी एण्डी0ओ0 पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। इस ग्राम में वर्ष 2021-22 में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कुल 18 प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण हैं। रेण्डम के आधार पर कुल 07 आवासों के सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान 18 लाभार्थियों में से 07 आवासों का सत्यापन किया गया। तेरसी पत्नी श्यामलाल नींव की खुदाई, रितवा पत्नी महेन्द्र गड्ढा खुदाई प्रारम्भ, सरोज पत्नी अमरजीत नींव स्तर तक, लीलावती पत्नी कमलेश अनारम्भ, सुनीता देवी पत्नी सुरेश कार्य बन्द, रामरती पत्नी बबुन्दर आज से नींव की खुदाई, सुनीता पत्नी जगेश्वर, 4 फीट दिवाल कार्य बन्द उपस्थित लाभार्थियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि पानी के अभाव में आवास नहीं बनाया जा सका है। अब बरसात आ गया है, पानी उपलब्ध होने पर आवास पूर्ण करा लिया जायेगा। मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इन सभी 18 लाभार्थियों को प्रेरित करते हुये सभी आवासों को 15 दिन के अन्दर पूर्ण कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा प्रति दिन की रिपोर्ट भी सचिव से प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें। इसके अतिरिक्त यदि सम्बन्धित लाभार्थियों द्वारा आवास का निर्माण नहीं कराते हैं तो शासकीय धनराशि का दुरूपयोग मानते हुये उनके विरूद्ध एफ0आई0आर दर्ज कराकर आवास की सम्पूर्ण धनराशि की वसूली कराना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड हलिया के सभागार में वर्ष 2021.22 में अवशेष आवासों की धियार समझा की गयी। समीक्षा के दौरान सम्बन्धित सचिवों के द्वारा बताया गया कि अधिकतर आवास भूमि विवादए भूमि उपलब्ध न होने अथवा सम्बन्धित लाभार्थी के द्वारा गांव से पलायन करने के कारण ही जावास अपूर्ण है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऐसे प्रकरणों को स्वयं देखें तथा यदि इस प्रकार की समस्या है तो इसका समाधान कराते हुये सभी अपूर्ण आवासों को 15 दिन के अन्दर पूर्ण करायें। यदि किसी कारण से किसी लाभार्थी का आवास नहीं बन पा रहा है तो उसके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर आवास को सम्पूर्ण धनराशि की वसूली नियमानुसार फराना सुनिश्चित करें तथा अपूर्ण आवासों के प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करते हुये अधोहस्ताक्षरी को स्वयं अवगत करायें वर्ष 2022.23 में प्राप्त मुख्यमंत्री ध् प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का शत.प्रतिशत रजिस्ट्रेशन एवं जी0ओ0 टैग करने हेतु सभी सचिव को निर्देशित किया गया। यह भी निर्देशित किया गया कि लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन के दौरान यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि सम्बन्धित लाभार्थी के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध होण् भूमि का विवाद न हो तथा अन्य किसी दूसरे ग्राम का निवासी न हो। ग्राम पंचायत भटवारी में जिला उद्यान अधिकारी, मीरजापुर एवं ग्राम प्रधान नटवारी के साथ बांस का पौधरोपण किया गया। इसके पश्चात् भटयारी में ट्रैगन फ्रूट का निरीक्षण किया गया। मौके पर ड्रैगन फ्रूट के सुरक्षा के दृष्टिगत जगह-जगह पीलर लगा हुआ है, जिसके ऊपर तार की जाती लगाकर पौधा जमीन से ऊपर रहने की व्यवस्था की गयी है। गटकार्य माँघो पर पाया गया।